Friday 22 April 2016

Generalized Anxiety Disorder (GAD) in Hindi

GENERALIZED ANXIETY DISORDER (GAD) in Hindi
              GAD में रोज़मर्रा के कार्यों और क्रियाओं के प्रति अत्यधिक और अनावश्यक घबराहट बनी रहती है। जिन कार्यों को व्यक्ति रोज़ाना करता है उनसे घबराहट बनी रहती है और उनकी चिंता से मानसिक और शारीरिक तनाव के स्तिथि बनी रहती है। रोगी खुद को relax/तनावरहित महसूस नहीं कर पाता है। यह चिंताएं इतनी अधिक होती हैं कि इन्हें रोगी नियंत्रित नहीं कर पाता है और ये चिडचिडापन, अनिद्रा, बैचैनी और मांसपेशियों के तनाव में परिवर्तित हो जाती हैं। यह घबराहट इतनी अधिक होती है कि रोगी के जीवन और दिनचर्या को प्रभावित करती हैं। मांसपेशियों में तनाव की वजह से बैचैनी और सरदर्द बना रहता है। दिमागी कोशिकाओं के उत्तेजित बने रहने से सांस चढ़ना, पसीना आना, धड़कन बढ़ना और पेट में विकलता बनी रह सकती है। घबराहट के एवज में अत्यधिक चौकन्नापन से चिडचिडापन मन रह सकता है।
       इस रोग से ग्रसित ज्यादातर मरीज़ शारीरिक लक्षणों की वजह से फिजीशियन (physician) के पास पहुँचते हैं जैसे घबराहट से उत्पन्न लूज़ मोशन। इसी तरह अन्य शारीरिक लक्षणों की वजह से यह रोगी ज्यादातर जनरल फिजीशियन, कार्डियोलॉजिस्ट, छाती रोग विशेषज्ञ, उदर रोग विशेषज्ञ या अन्य के पास भटकते रहते हैं।
इलाज
       दवाइयों के साथ काउन्सलिंग से इलाज काफी कारगर होता है। 


No comments:

Post a Comment